पटना | बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद भी शराब लोगों के सिर चढ कर बोल रहा है। इसका एक बानगी देखने को मिला दानापुर दियारा के अकिलपुर थाना के क्षेत्र के पुरानी पानापुर में जहाँ शराब के नशे में चूर एक व्यक्ति ने उसी गांव के रहने वाले बाबू साहब कुमार को पिस्टल के बट से सिर पर वार कर ज़ख़्मी कर दिया।
बताया जा रहा है कि बाबु साहब कुमार के पास से १० हज़ार रुपये और एक मोबाइल भी छीन कर भाग गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुँच ज़ख़्मी अवस्था में बाबु साहब को इलाज के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया।