विजय कुमार पांडेय, मोतिहारी
महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए एक खुशखबरी है। विभागीय छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए यूजीसी नेट/ जेआरएफ की निःशुल्क कक्षा महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग द्वारा शुरू की गई है। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक की भूमिका में मानविकी एवं भाषा संकाय के अधिष्ठाता प्रो प्रसून दत्त सिंह का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
संरक्षक के रूप में संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डा. श्याम कुमार झा उपस्थित रहे। डा. झा ने विभाग द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की तथा वैश्विक स्तर पर विद्यार्थियों की प्रतिभा को स्थापित करने में इस तरह के कार्यक्रम की महती भूमिका बताया।कार्यक्रम में संयोजक डा. बबलू पाल तथा डा. बिश्वजीत बर्मन की उपस्थिति रही।
हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. अंजनी कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को अकादमिक उन्नति का मूल बताया। कार्यक्रम में संस्कृत विभाग के लगभग 35 विद्यार्थी तथा अन्य विभाग के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे। संस्कृत विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों को अकादमिक तथा आर्थिक लाभ होगा। विद्यार्थियों की अकादमिक तथा रोजगार परक विकास के लिए संस्कृत विभाग कृत संकल्पित है।