दरभंगा ,
जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के अतरबेल तारा टोल निवासी स्वर्गीय गुर्जर सहनी के पुत्र छोटे सहनी 66 की तबियत बीती शाम बिगड़ने गई उसे आंख से देना बंद कर दिया तो परिजनों ने उसे इलाज के लिए सिंहवाड़ा पीएचसी में भर्ती कराया गया जहाँ से उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया जहाँ उसकी इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई। बेंता थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। हालांकि पुलिस इसे जहरीला पदार्थ पीने से मौत बताकर पोस्टमार्टम करवाई है
बताया जाता है कि सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के अतरबेल तारा टोल निवासी स्वर्गीय गुर्जर सहनी के पुत्र छोटे सहनी (66) बताएं जाते हैं। जो किसानी कर जीवनयापन करते थे। बताया जाता है कि रविवार को दिन के तीन बजे छोटे सहनी की तबियत एकाएक बिगड़ गई। मुंह से लार निकलने लगा और आंखों से दिखाई देना बंद हो गया। जिसके बाद स्वजन ने आनन-फानन में उन्हें सिंहवाड़ा पीएचसी से रेफर करने पर डीएमसीएच इमरजेंसी में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। जिसके बाद जहरीला पदार्थ सेवन की आशंका से बेंता थाने की पुलिस ने शव जब्त कर लिया।फिर सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया। इस दौरान मृतक का बिसरा सैंपल भी निकाला गया है।
परिजन ने कहा शराब पीने से हुई मौत, पुलिस ने जबरन जहरीला पदार्थ का सेवन लिखवाया
सोमवार को डीएमसीएच पोस्टमार्टम विभाग में मृतक बुजुर्ग छोटे सहनी के स्वजन बिलखते दिखें। रोते हुए स्वजन पुलिस पर जबरन बयान दर्ज कराने का भी आरोप लगा रहे थे। मृतक के दामाद रामबाबू सहनी ने बताया कि मेरे ससुर की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है पर पुलिस ने जहरीला पदार्थ सेवन बता कर मामला दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस पर दबाव डालकर बयान लेने का आरोप लगाया। बताया कि रविवार को बुजुर्ग छोटे सहनी खेत से घर शराब के नशे में धुत्त होकर पहुंचे थे। उनका शरीर लड़खड़ा रहा था। उन्होंने बताया कि घर आते ही मृतक ने सीने में जलन की शिकायत की। फिर कुछ ही देर में जब आंख से दिखना बंद हो गया तो हमलोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि छोटे सहनी आदतन शराबी थे और इसे पूरा गांव जानता है। फिर भी पुलिस नहीं मान रही हैं और जहरीला पदार्थ खाने से मौत बताया कर पल्ला झाड़ लिया है। बहरहाल,मौत जहरीली शराब से हुई है या जहरीले पदार्थ सेवन से इसका पर्दाफाश तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।
इस सम्बंध में एसएसपी जगुनाथ रेड्डी कहा कि मामला संज्ञान में आया है इसकी जांच स्थानीय थाना की पुलिस ने की है प्रथम दृष्टया किसी कीटनाशक दवा खाने के बाद तबियत बिगड़ने की बात सामने आई है। मृतक का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी।