*समाजसेवी चंद्रभूषण मिश्र कौशिक को ओम ऋषि उपाधि से किया गया सम्मानित*
चंदौली. पी डी डी यू नगर
नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय
सलाहाकार समिति सदस्य को मिला “ओम ऋषि” उपाधि से सम्मान किया गया है,परिवर्तन योगेश की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में पारित प्रस्ताव में जिला चंदौली – उत्तरप्रदेश के चंद्र भूषण मिश्र कौशिक को दी गई”ओम ऋषि” की मानद उपाधि .
यह उपाधि सम्मान इनको इनके द्वारा रचित ओम चालीसा, ओम स्त्रोत, ओम आरती सहित ओम भक्ति भाव भावना के आध्यात्मिक रचनाधर्मिता के लिए दी गई. जिस सम्मान समिति ने इस सम्मान की घोषणा की उसकी अध्यक्षता परमपूज्य संत श्री ओम ब्रम्ह चैतन्य उदय नाथ महाराजजी पीठाधीश्वर श्री क्षेत्र मुक्ति पीठ महाराष्ट्र, इस समिति का संयोजक अधिनियम 244 से निबंधित तथा राष्ट्रभाषा हिंदी एवं लोक भाषाओं के प्रचार-प्रसार और विकास के लिए समर्पित पुरातन भागलपुर बिहार से विक्रमशीला हिंदी विद्यापीठ के कुलपति डॉक्टर संभाजी राजाराम बाविस्कर जी , श्री पंचदशनाम जुना अखाड़े ( मोती बाग) दिल्ली से स्वामी कृष्णा नन्द जी तथा राष्ट्रीय संस्थान परिवर्तन योगेश के संस्थापक डॉ योगेश त्रेहन जी दिल्ली की प्रस्तावना पर अनुमोदक पूज्य श्री जैन धर्म के तारण पंथ के संत आत्मानंद महराज जी, मध्यप्रदेश की कवयित्री डाॅ मंजूषा गोरे जी , गुजरात से डॉ प्रो. एन. तिवारी जी की उपस्थिति में संपन्न हुयी जिसकी घोषणा श्री आर्य जी द्वारा करोल बाग नई दिल्ली में आयोजित एक सम्मान समारोह ( 78 स्वतंत्रता दिवस ) के अवसर किया गया.
बताते चलें यह मान सम्मान ओम भाव वन्दन के क्षेत्र में इसके द्वारा उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रदान किया गया है। इनकी प्रकाशित पुस्तक “ भजन सरोवर ” के साथ कई अन्य पुस्तक व रचनाएं चर्चित रही है। माना जाता है इनके द्वारा रचित ओम चालीसा विश्व की प्रथम ओम चालीसा है. जिसका स्वरबद्ध प्रस्तुति भी लोकहित में लोकार्पित हो चुका है.
आध्यात्मिक चेतना से ओतप्रोत इस रचना का मूल आधार “आस्था ही परमात्मा का प्रतिबिम्ब है के सिद्धांत पर आधारित है. इनके द्वारा रचित ओम चालीसा को लाखों लोगों तक काशी के प्रकाशक और परिवर्तन योगेश प्रकाशन विभाग द्वारा वितरित कर प्रसारित किया जा चुका है. वर्तमान में ओम ऋषि चंद्र भूषण मिश्र कौशिक परिवर्तन योगेश ट्रस्ट, पूर्वाचल राज्य सेवा दल , नगर की प्रतिष्ठित पिता टीम के आप संरक्षक हैं यह जानकारी पिता टीम के अध्यक्ष सतनाम सिंह द्वारा प्रेस को दी गई. नगर के गणमान्य जनों के साथ साथ इस पर बधाई
परिवर्तन योगेश संस्था के संस्थापक दिल्ली से योगेश तरेहन जी, उत्तराखंड से रजनीश सैनी, गुजरात से देसाई भाविन विपिनभाई एवं उत्तर प्रदेश से शिव कुमार, पंजाब से हर्षविंदर सिंह पठानिया, राजस्थान से डॉ. महेंद्र भाटी “त्रिकाल”, अंडमान निकोबार से डॉ. संजय साहा “की रामा”, झारखंड से अखिलेश नन्द तिवारी, जी के साथ नगर के सभी साहित्यकारों, समाजसेवियों, शिक्षाविदों, सनातन प्रेमियों द्वारा सम्मान धारक को बधाई देने की प्रक्रिया अभी जारी हैं। वही नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव कुमुद रंजन सिंह (बिहार),मॉडरेटर सुप्रिया सिंह(झारखंड), अध्यक्ष गीता कौर(उतराखंड), कैस कंट्रोलर जगदीश पवार (दिल्ली),राष्ट्रीय कार्य करणी समिति सदस्य डाॅ बाला कृष्ण महाजन(महाराष्ट्र),कुमुद वर्मा(गुजरात),अजीत कुमार(नवादा,बिहार) अदिवक्ता शशि प्रकाश सिन्हा(नालंदा)सहित देश भर के पत्रकार एवम साहित्यकारों ने बधाई दी है।