दरभंगा,
जिले के तिलकेश्वरस्थान क्षेत्र के घोड़दौड गांव में एक महिला के साथ नाबालिग का दुष्कर्म करने का एक युवक द्वारा वीडियो बनाने के मामले दर्ज कराई गई प्राथमिकी मामले में एल नया मोड़ आ गया है। जिसमे अब आरोपी नाबालिग की मां सामने आई है जिसमे नाबालिग की मां ने तिलकेश्वर स्थान थाना में आवेदन देकर कहा कि महिला ने उसके नाबालिग पुत्र के साथ करीब दो वर्षों से उसके पुत्र के जबरन अवैध संबंध बनाने का आरोप लगाया है।
थाना में दिए गए आवेदन पत्र में नाबालिग के मां ने कहा है कि 2022 में नववर्ष पर दुष्कर्म पीड़िता उक्त महिला ने मेरे नाबालिग पुत्र को कुशेश्वरस्थान स्थित शिव मंदिर में पूजा करने का बहाना बनाकर अपने साथ ले गई थी।
वहां से वापस घर आने पर वह अपने यहां खाना खिलाने के बहाने भांग युक्त जिलेबी खिला दिया। जिससे मेरा पुत्र नशा में आकर उसी के घर में सो गया था। इस दौरान नशे की हालत।में सो रहे मेरे पुत्र के साथ महिला ने अवैध सम्बंध बनाये थे। इस दौरान साजिस के तहत दुष्कर्म का वीडियो भी बना लिया गया। महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने से मेरे पुत्र के निजी अंग में सुजन हो गया था। इस घटना को किसी से नहीं कहने की बात कहकर उसे इलाज भी कराया।
आरोप लगाने वाली महिला अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने के वीडियो का क्लिप दिखाकर बदनाम करने की धमकी देकर पिछले दो वर्षों से लगातार शारीरिक संबंध बना रही थी। जिससे दिन प्रतिदिन मेरे नाबालिग पुत्र इस बात को लेकर गुमशुम रहने लगा। साथ ही पढ़ाई सहित किसी भी काम मे उसका मन नहीं लग रहा था।
नाबालिग की मां ने अपने पुत्र के स्वभाव में परिवर्तन देखकर पूछताछ करने पर उसने पूरी घटना की जानकारी दी। जिसपर उक्त महिला के घर जाकर इस तरह के हरकत बंद करने के लिए कहा तो उसने मेरे साथ गाली-गलौच करने लगी। जिसका उक्त महिला के जेठ का पुत्र हस्तानंद पासवान ने भी मना किया तो उसके साथ भी उलझ गयी। महिला ने धमकी दी कि तुम्हारे बेटे के साथ शारीरिक संबंध बनाने का मेरे पास वीडियो क्लिप है। उसके साथ संबंध बनाने से जो कोई रोकने का प्रयास करेगा उसे रेप के केश में फंसा देंगे।नाबालिग के मां ने आवेदन पत्र में उक्त महिला पर मेरे पुत्र के साथ ब्लेकमैलिंग कर जबरन शारीरिक संबंध बनाने के विरुद्ध पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का गुहार लगाई है।
इस संबंध में तिलकेश्वर स्थान थानाअध्यक्ष अंकित चौधरी ने बताया कि महिला के दिए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच किया जा रहा है। जांच के बाद दोषियों पर कार्यवाई की जाएगी।