पटना | नये साल के मौके पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिलने वालों नेताओं और कार्यकर्ताओं की जबरदस्त भीड़ लगी है। हालांकि, इस मौके पर राबड़ी आवास पर आरजेडी समर्थक आपस में भिड़ गये।
दरअसल, आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह के विवादित पोस्टर के बाद आरजेडी कार्यकर्ताओं का खेमा दो भागों में बंट गया, जिसके बाद कुछ कार्यकर्ताओं ने आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह के पोस्टर में लिखी बात पर आपत्ति जतायी और आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह के सामने ही विरोध किया।
इसके बाद आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह के समर्थकों ने विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं की पिटाई कर दी, जिसके बाद कुछ देर के लिए माहौल पूरी तरह गरमा गया। मौके पर अफरा-तफरी मच गयी।