खबर का असर, दो शिक्षको को नोटिस,एक हुआ निलंबित
Yogesh suryawanshi,
सिवनी/बादलपार/कोसकटा,(मध्य प्रदेश) अति आदिवासी बाहुल्य बिकास खंड कुरई के ग्राम पंचायत बादलपार के शासकीय प्राथमिक शाला कोटकसा संकुल बादलपार में एक माह में दो शिक्षक हुए निलंबित, 24 नबम्बर 2023 शिक्षक संतोष बिसेन को महिला शिक्षक से मारपीट के मामले में निलंबित किया गया।
वही 11 दिसम्बर 2023 को 2 बजे के बाद में ताला की खबर अखबार में प्रकशित होने के बाद 4 सदस्यीय टीम संकुल के द्वारा जाँच के दौरान अनेक लापरवाही बरतने पर राजकुमार मर्सकोले एवं प्रतिभा गौतम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।मध्य प्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के नियम के तहत राजकुमार मर्सकोले प्राथमिक शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
राजकुमार मर्सकोले प्राथमिक शिक्षक का मुख्यालय कार्यालय बिकास खंड अधिकारी धनोरा में अटैच किया गया।
दोनों ही शिक्षाक एक ही संस्था के थे और दोनों शिक्षाक लापरवाह थे कि मुख्य ग्राम कोटकसा के सभी छात्र अन्य दूसरे ग्राम में पढ़ने जाते है पालको द्वारा पूर्व में भी इनकी शिकायत की गई थी, परन्तु कार्यवाही न ही सकी।आज हुई कार्यवाही से समस्त ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधियों में हर्ष है ग्रामवासियों द्वारा मांग की गई है कि इन शिक्षकों को हमारे ग्राम न भेजा जावे। वही जनप्रतिनिधियों द्वारा बोला जा रहा है कि इस प्रकार के शिक्षको को कुरई बिकास खंड से दूर रखा जाए।