रिपोर्ट : सानु झा
अंतरिम जमानत पर बाहर निकले अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में आम सभा को संबोधित करते हुए BPJ पर खूब हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि बजरंग बली के कृपा से मैं अभी आप सभी के बीच उपस्थित हूँ, नहीं तो यह उम्मीद ही नहीं थी कि बीच चुनाव में मैं ऐसे आप सभी के बीच आता। हमारी पार्टी एक छोड़ी सी पार्टी है जिसको कुचलने में मोदी जी ने कोई कसर नहीं छोड़ा। हमारे पार्टी के चार टॉप के नेताओं को उन्होंने जेल भेज दिया। ऐसे में अगर कोई कोई दूसरी पार्टी होती तो आज बिखर जाती। लेकिन आम आदमी पार्टी एक सोच है; जितना उसे खत्म करने का प्रयास करने का प्रयास किया उतनी ही वह बढ़ते जाती है। जो लोग मोदी जी से मिलने जाते हैं वह मुझे भी जानते हैं, वह मोदी जी से भेंट करने के बाद बताते हैं कि मोदी जी आपके बारे में तकरीबन 10-15 मिनट बात करते हैं और कहते हैं कि आने वाले समय में आम आदमी पार्टी ही देश का भविष्य तय करेगी, वह यह बात स्वयं मानते हैं। इसलिए वह हमें कुचलना चाहते हैं। यह जनतंत्र को खत्म करना चाहते हैं। देश के सबसे बड़े चोर, उच्चके और डकैतों को उन्होंने अपने पार्टी में शामिल कर लिया है। सभी भ्रष्टाचारियों को अपने पार्टी में लेकर उनके उपर के सारे ED और CBI के मामलों को खत्म कर देते हैं और कहते हैं मैं भ्रष्टाचार से लड़ रहा हूँ। भ्रष्टाचार से लड़ना सिखना है तो अरविंद केजरीवाल से सीखो। देश के सारे नेताओं को मोदी जी खतम करना चाहते हैं। विपक्ष के सारे नेताओं को मोदी जी पहले जेल भेजेंगे और अपनी पार्टी के सारे बड़े और कद्दावर नेताओं को साइड लाइन कर देगें। मोदी जी ने BJP के सारे बड़े नेताओं की राजनीति को खत्म कर दिया। जिन्होंने BJP को खड़ा कर किया आज वह घर बैठे हैं। अगर ये 24 के चुनाव जीत गए तो 2 महीनों के भीतर ये योगी आदित्यनाथ को CM पद से हटा देगें। योगी जी की राजनीति को समाप्त कर देगें। यह ‘वन नेशन वन लीडर’ करना चाहते हैं। तानाशाह बनना चाहते हैं। मेरे देश को इस तानाशाह से बचा लो! मैं सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करना चाहता हूँ, उन्होंने मुझे 21 दिन लिया है, मैं एक दिन में 36 घंटे इस तानाशाही के खिलाफ मोर्चा खोलुंगा। मेरे इस देश के लिए सब कुर्बान है। ये इंडिया गठबंधन वालों से पूछते हैं कि आपका प्रधानमंत्री कौन होगा? मैं भी NDA और BJP से पूछना चाहता हूँ कि आपका प्रधानमंत्री कौन होगा? BJP के पार्टी संविधान के तहत नियम है कि 75 साल के बाद BJP के सक्रिय राजनीति से हर नेता संयास ले लेता है। इस बार मोदी जी 75 के होने वाले हैं, लिहाजा मोदी जी अमित शाह के लिये आपसे वोट मांग रहे हैं। बताये जो वादा मोदी ने आप सभी से किया था उसका क्या होगा? मोदी जी अमित शाह को प्रधान मंत्री बनाना चाहते हैं। जो BJP को वोट देने जाएं तो यह सोच कर जायें की आप किसको वोट देने जायेंगें मोदी या अमित शाह को। यह इस बार 220-30 सीटों पर बीजेपी सिमट जायेगी। केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है। हम दिल्ली को पूर्ण राज बनायेंगें। BJP वाले बोल रहे थे कि केजरीवाल इस्तीफा क्यों नहीं देते, मैंने भी सोच लिया था; तुम अगर जनतंत्र को जेल में बंद करोगे तो हम भी जनतंत्र जेल से ही चलाएंगे। जेल से ही सरकार भी चलाएंगे। केजरीवाल को कोई कुर्सी का लोभ नहीं है, उसके लिए देश ही सर्वोपरि है।