सुपौल | जिलाधिकारी सुपौल एवं उप विकास आयुक्त की उपस्थिति में अपर समाहर्ता सुपौल के द्वारा बिहार सरकार के सात निश्चय भाग 2 योजनान्तर्गत कोसी दुग्ध संघ सुपौल में चल रहे तरल दूध के हस्तनन क्षमता दो लाख प्रति दिवस तथा दुग्ध उत्पाद निर्माण संयंत्र की स्थापना का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में संघ के प्रबंध निदेशक द्वारा बतलाया गया कि परियोजना का कार्य अंतिम चरणो में हैं एवं इसी माह के 19 जनवरी को शुभारंभ करने की योजना है।
वर्तमान समय में दुग्ध उत्पाद यथा पनीर, रसगुल्ला, गुलाबजामुन, पेड़ा, फ्लेवर्ड मिल्क इत्यादि अन्य दुग्ध संघों से मंगाकर बाजार में उपलब्ध कराया जा रहा है। शुभारंभ के उपरांत इन सभी दुग्ध उत्पादों को सुपौल डेयरी द्वारा ही उत्पादन करते हुए विपणन किया जाएगा।
निरीक्षण के समय संघ के पदाधिकारी सुरेश कुमार मिश्रा, उप प्रबंधक, कौशलेन्द्र कुमार, सहायक प्रबंधक, राहुल कुमार, सहायक प्रबंधक, रणधीर कुमार, असैनिक सह परियोजना अभियंता, रोहित सिंह, विद्युत अभियंता, मो० मेराजुद्दीन, कार्यपालक डेयरी के साथ-साथ अन्य कर्मी भी उपस्थित थे।