Yogesh suryawanshi
सिवनी/मोहगांव,(मध्य प्रदेश) कुरई बिकाश खंड के मोहगांव (सड़क) धान उपार्जन योजना 2023-24 के परिपालनार्थ सेवा सह० समीति मर्या० सिंदरिया मोहगांव प० क० 166 में धान उपार्जन कार्य हेतु जिला खाद्य आपूर्ती अधिकारी द्वारा केन्द्रो का निर्धारण कर दिया गया है जिसमे केन्द्र मोहगांव को वर्धमान वेयरहाउस कलबोडी मे कर दिया गया है जिसे विगत वर्षानुसार यथावत समीति मोहगांव में कर दिया जाये क्योकि समीति मोहगांव के पास 1500 एम टी के गोदाम एवं 500 एम टी का ओपन स्टेग खाली है एवं समीति के पास धरमकाटा भी उपलब्ध है इसलिये धान उपार्जन केन्द्र मोहगांव को समीति मोहगांव मे विगतवर्षानुसार यथावत कर दिया जाये एवं इसी प्रकार कुरई ब्लाक के सभी धान उपार्जन केन्द्रो को विगतवर्षानुसार यथावत रखा जावे ताकि किसानो को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो हम समस्त किसानो की मांगो को उचित मानते हुये पूरा करे किसानो मे भारी रोष है अगर मांगे पूरी नही हो पायी तो किसानो का रोष आन्दोलन में बदल सकता है। क्षेत्र के किसानों ने धन उपार्जन केंद्र मोहगांव बादल पर गवरी को यथावत रखने के लिए आज मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को क्षेत्र के किसानों ने ज्ञापन सोपा है।
ज्ञापन सौंपने आए किसान नरेश कुमार चौरसिया, केशव चंद्रवंशी, रणजीत सिंह पारधी, श्याम किशोर पटले, हरदीप सिंह भाटिया, देवेंद्र रंगडाले, मोहन सिंह चंद्रवंशी, सुनील राय, जागेश्वर देवेंद्र रंगडाले अनिल चंद्रवंशी सेंकड़ों की संख्या में किसानों ने सोपे ज्ञापन ।