वीरेन्द्र दत्त / फुलपरास(मधुबनी)
प्रखंडाधीन उत्क्रमित मध्य विद्यालय घौसही के प्रांगण में शुक्रवार को आयोजित एक समारोह में पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्र छात्राओं के बीच एफएलएन (बुनियादी शिक्षा एवं संख्यात्मकता) कीट का वितरण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विष्णु देव सिंह के निर्देशन में किया गया। उपराक्त कीट में स्कूली बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरुकता उत्पन्न करने के उद्येश्य से स्कूल बैग, वॉटर बॉटल ,लेखन सामग्री, कॉपी-कलम, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स ड्राइंग बुक और कलर बॉक्स आदि दिए गये। वितरित किये जा रहे बुनियादी शिक्षा एवं संख्यात्मकता कीट के संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी,फुलपरास विष्णु देव सिंह ने बताया कि जिन बच्चों का नाम ई- शिक्षाकोष पोर्टल पर इंट्री हो गया है,वैसे बच्चों को ई-शिक्षाकोष की सूची के आधार पर यह कीट शिक्षा विभाग के द्वारा प्रदान किया जा रहा है। प्रखंड के सभी विद्यालयों में पहली कक्षा से बारहवीं तक इस किट का वितरण होना है। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों के आधार कार्ड को ई शिक्षा कोष के पोर्टल पर लिंक कराने में अध्यापकों का सहयोग करें ताकि बीआरसी स्तर तक के सभी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से लेकर आठवीं कक्षा तक के सभी छात्र छात्राओं तक यह कीट उपलब्ध कराना सुनिश्चित हो सके। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक मुर्तुजा आलम सहित सभी शिक्षक एवं विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे।