किशनगंज | ज़िलाधिकारी किशनगंज तुषार सिंगला के निदेशानुसार उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता के द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक जिला परिषद सभागार में किया गया।
बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत आवास के जीर्णोधार हेतु देय सहायता राशि से लाभुकों द्वारा उनके आवास का जीर्णोधार कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का निदेश दिया गया । स्वच्छता योजना के तहत सभी पंचायतों में बन रहे अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण कार्य पूर्ण कराते हुए कचरा पृथक्करण करने का विशेष निदेश भी दिया गया।