अंधराठाढ़ी रूद्रपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बरसाम गांव में थानाध्यक्ष आयशा कुमारी के नेतृत्व में शराब विनष्टीकरण को लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने पोखरी महाड़ और झाडियों में से गेलन, डब्बा और बर्थन और बाल्टीन में रखे 200 लीटर कच्चा शराब का विनष्टीकरण किया। इतना ही नहीं 40 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद कर शराब कारोबारियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्यवाही में जुट गई है। थानाध्यक्ष आयशा कुमारी ने बताया कि जहां कहीं से भी कोई भी शिकायत मिलती है पुलिस बिना देर किए त्वरित कार्यवाही करती है। लगातार असमाजिक तत्वों, अपराधियों, शराब और शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है। सूचना मिली थी कि देशी चुलाई शराब बनाया जाता है। प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 200 लीटर शराब विनष्टीकरण किया गया और 40 लीटर शराब बरामद कर कार्यवाई की जा रही है।