पटना | लालू के बड़े लाल और मन्त्री तेज प्रताप यादव ने बीजेपी के लब कुश रथ यात्रा को लेकर सवाल उठााया हैं।
उन्होंने कहा बीजेपी वाले कभी राम के नाम को बेचते है कभी भगवान हनुमान को बेचते है मेलों उनको पता नहीं है की 2020 के चुनाव में भगवान हनुमान की गदा इन लोगो को लगी है।
इस बार लब कुश जो भगवान श्री राम के बेटे है इनकी धनुष के तीर भी बीजेपी वालो को लगेगी।जब से इंडिया गठबंधन बना है तब से बीजेपी बाल परेशान है।
वही नीतीश कुमार के संयोजक बनने को लेकर कहा की किसी को बनने से कोई रोक नहीं सकता है। आगे बढ़ने वाले आगे बढ़ते रहते है हम लोगो ने किसी के पैर को पकड़कर राजनीति नहीं की है।