कुमुद रंजन सिंह की रिपोर्ट
बिहारशरीफ | शहर के निजी सभागार में आयोजित कार्यशाला में आधुनिक किचेन में लगने वाले उपकरणों की विस्तृत जानकारी डीलर एवम शहर के बुद्धिजीवियों के बीच एक प्रशिक्षण के रूप में दिया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षक रतन मंडल ने बताया कि आज बाजार बाद के होड़ में कई घटिया सामग्री सस्ता समझ कर घरों के इंटिरियर में लगा लेते है जो आगे जाकर महंगा और बोझिल हो जाता है।
आज स्लीक हार्डवेयर का सामान अपनी डिजाइन, मजबूती, सुंदरता, एवम आधुनिक जरूरत के अनुसार बाजार में मजबूत पकड़ बना चुकी है, कार्यक्रम संयोजक अविनाश कुमार ने बताया कि आज घरों के आंतरिक सज्जा के लिए हम ज्यादा से ज्यादा उच्च गुणवता वाले सामान जो की ज्यादा महंगे भी नही और आपकी जरूरतों पर खरा उतरता हो आवश्यक है, इस अवसर पर आए हुए अतिथियों का स्वागत अविनाश कुमार के द्वारा करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर अनुज शर्मा,राजू शर्मा,चुन्नू कुमार एवम रंजू जी मौजूद रहे।