किशनगंज | जिलाधिकारी, किशनगंज, तुषार सिंगला की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग से संबंधित सेमिनार का आयोजन खगड़ा स्थित खेल भवन में आयोजित किया गया।
सेमिनार में जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी/अभियंता एवं कर्मी उपस्थित थे। शिक्षा विभाग के सेमिनार में किशनगंज जिले के निजी विद्यालयों के प्राचार्य, मध्य एवं माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी श्री सिंगला द्वारा दीप प्रज्वलित कर सेमिनार का उद्घाटन किया गया। सेमिनार में शिक्षा विभाग अंतर्गत कार्यों तथा शिक्षा गुणवत्ता पर जिला पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को कई दिशा-निदेश दिये गए ।