जमशेदपुर | नये साल की पिकनिक मनाने जा रही युवाओं की कार रफ्तार का शिकार हो गयी। 8 युवाओं से भरी कार पेड़ से टकरा गयी जिसमें मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 2 अन्य जख्मी हैं, जिन्हं इलाज के इ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह हादसा जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत सर्किट हाउस एरिया साईं मंदिर गोलचक्कर के समीप हुई है। टक्कर इतना जबरदस्त था कि वहां लगा लोहे का बिजली का पोल टूट गया और कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार सभी युवक उसी में फंस गए। कार में कुल आठ लोग सवार थे। जिसमें पांच की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक ने एमजीएम अस्पताल में दम तोड़ दिया। अन्य घायलों को टीएमएच में भर्ती कराया गया है।