– मिशन परिवार विकास अभियान की सफलता को लेकर गंभीर हों स्वास्थ्य कर्मी
– परिवार नियोजन को लेकर जागरूकता फैलानी जरूरी : डीसीएम राजेश कुमार
बेतिया,
जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश चंद्रा की अध्यक्षता में परिवार नियोजन कार्यक्रम पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बीसीएम, आरएमएनसीएचए कॉउंसलर, सीएचओ, आशा फैसिलिटेटर आदि को परिवार नियोजन पर विस्तृत जानकारी दी गयी तथा सभी सूचनाओं को पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया। परिवार नियोजन के लक्ष्य निर्धारित करते हुए जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया गया। डीसीएम राजेश कुमार ने कहा कि परिवार नियोजन के स्थायी साधनों की पहुंच समुदाय तक हो, इस बात का ख्याल रखना बहुत जरुरी है। परिवार को छोटा रखने के लिए महिलाओं का बंध्याकरण एवं पुरुषों की नसबंदी के लिए आशा घर घर जाकर जागरूक करें। पीएसआई इंडिया के जिला प्रतिनिधि राकेश कुमार एवं प्रताप कोश्यारी ने एचएमआईएस के परिवार नियोजन के आंकड़ों पर चर्चा की।
मिशन परिवार विकास अभियान की सफलता को लेकर गंभीर हों स्वास्थ्य कर्मी:
एसीएमओ डॉ चंद्रा ने मिशन परिवार विकास अभियान की सफलता को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को एलर्ट मोड में रहने व पूर्ण जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि जिले में 02 सितम्बर से 30 सितम्बर तक मिशन परिवार विकास एवं 02 सितम्बर से 14 सितम्बर 2024 तक दम्पति सम्पर्क पखवाड़ा चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति जन समुदाय में जागरूकता करना, परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत उपलब्ध सेवाओं की जानकारी पहुंचाना तथा योग्य दम्पतियों को इच्छित सेवा प्रदान करना आवश्यक है तभी जिले की बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित किया जा सकता है। दम्पतियों से सम्पर्क करने में आशा, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी पूरे जोर शोर से लग जाएं। सास-बहु सम्मेलन आयोजित करें और गर्भ निरोधक दवाओं के उपयोग की जानकारी दें। मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश चंद्रा, जिला आशा समन्वयक राजेश कुमार, डॉ अरशद मुन्ना, डीपीसी अमित कुमार, पीएसआई के जिला प्रतिनिधि राकेश कुमार, प्रताप कोश्यारी, जिले के सभी बीसीएम, आरएमएनसीएचए काउंसलर व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।