रिपोर्ट : सानु झा
बिहार ही नहीं पूरे देश में गर्मी काफी बढ़ी हुई है। हीटवेव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जून माह के शुरुआती दौर से ही सूर्य ने अपना ऐसा कहर बरसाया है कि लोग सुबह की ठंडाई को भूलकर सीधे दोपहर से अपनी दिनचर्या की शुरुआत करते हैं। वहीं वर्षा तो अभी छुट्टी पर गई है। हीटवेव के कारण लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है। मौसम के इस भीषण प्रकोप के कारण स्कूलों में गर्मी छुट्टी खत्म होने के बाद भी सूबे के सारे सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को पुनः बंद कर दिया गया।
निर्धारित समय से पूर्व ही सरकारी स्कूलों में गर्मी छुट्टी कर दी गयी थी।
के.के. पाठक जब शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव थे तब उन्होंने अपना अधिकांश विभागीय निर्णय अप्रत्याशित रूप से लिया। जो गर्मी छुट्टी मई से जून माह के मध्य होती थी उसे मई में ही खत्म कर दी गयी। गर्मी की सीमा चरम पर होने के बाद भी शिक्षकों के साथ छात्रों को स्कूल आने को लेकर बाध्य किया गया। हीटवेव होने के कारण शिक्षकों के साथ-साथ बच्चें भी लू के शिकार होने लगे। कई जगहों से मृत्यु की भी खबरें आने लगी। फिर मुख्यमंत्री के आदेश पर के.के. के निर्णय को पलट दिया गया और स्कूलों को पुनः बंद कर दिया गया।
क्या 18 जून से फिर खुलेंगे बिहार के स्कूल ?
मौसम विभाग ने बिहार में अगले दो दिनों के लिए गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है, पटना DM कपिल अशोक ने कहा है कि पूर्व के आदेशानुसार 18 जून को सूबे के सारे स्कूलों और कॉलेजों को खोलने की बात कही गयी है। आगे शिक्षण संस्थानों को सक्रिय रखा जाएगा या नहीं इस पर दो दिनों में फैसला मौसम के अनुसार लिया जायेगा। हालाँकि सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों से बातचीत चल रही है।