दरभंगा
पूर्व सांसद स्व.भोगेन्द्र झा की 102वीं जयंती पर विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू के नेतृत्व में विद्यापति सेवा संस्थान के सदस्यों ने शुक्रवार को शहर के आयकर चौराहा स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर डा बैजू ने कहा कि स्व भोगेन्द्र झा मिथिला के ऐसे सच्चे सपूत थे, जो मिथिला व मैथिली के विकास के लिए आजीवन संघर्षरत रहे। बिजली , बाढ़, सुखाड़ सहित कई अन्य विकासात्मक मुद्दों को लेकर संसद से सड़क तक किए अपने संघर्ष के कारण वे मिथिला के जन-जन की यादों में हमेशा जीवंत बने रहेंगे।
प्रो चंद्रशेखर झा बूढ़ा भाई ने कहा कि लोक सभा मे पहली बार मैथिली में शपथ लेकर बनाया गया उनका कीर्तिमान और मैथिली को अष्टम सूची में शामिल कराने में निभाई गई उनकी भूमिका को लेकर वे हमेशा इतिहास के पन्नों में बने रहेंगे। दुर्गानंद झा ने दिवंगत पुण्यात्मा को एक नेक इंसान, कुशल सामाजिक कार्यकर्ता, मिलनसार स्वभाव का इमानदार नेता और मिथिला मैथिली के विकास का समर्पित हितैषी बताया।
मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा ने कहा कि समाज सेवा के रास्ते स्वस्थ एवं स्वच्छ राजनीति साधने वाले मजबूत स्तंभ के रूप में वे हमेशा प्रेरणाश्रोत बने रहेंगे। जदयू के नगर अध्यक्ष माधव झा ने उन्हें मिथिला मैथिली के विकास का समर्पित समाजसेवी बताया। पूर्व सांसद को श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले अन्य लोगों में डा गणेश कांत झा, विनोद कुमार झा, आशीष चौधरी, चन्द्र मोहन झा, इंदुशेखर झा, रोशन झा, सुरेन्द्र नारायण मिश्र, नवल किशोर झा, पुरुषोत्तम वत्स, मणिभूषण राजू, पंकज कुमार ठाकुर आदि शामिल थे।