— चक्रसन से डोल मेला देख अपने घर भिरभिरिया लौट रहे थे दोनों मृतक
बेतिया,
मानपुर थाना क्षेत्र के चक्रसन गांव में लगे डोल मेला देख कर लौट रहे दो व्यक्तियों की मौत बाइक दुर्घटना में हो गयी है।घटना मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लौकर गांव के पास इंडो नेपाल बॉर्डर सड़क पर सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे की है।मृतकों में मानपुर थाना क्षेत्र के भिरभिरिया निवासी सतन राम और जोखन राम शामिल हैं ।मिली जानकारी के अनुसार भिरभिरिया निवासी सतन राम और जोखन राम बगल के गांव चक्रसन में लगे डोल मेला देखकर रात्रि साढ़े नौ बजे के करीब अपने घर लौट रहे थे। उसी दरम्यान लौकर गांव के पास हाईवे सड़क पर तेज गति के कारण बाइक पर से नियंत्रण हट जाने के कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं गश्त पर निकले मानपुर पुलिस ने दोनों घायल बाइक सवारों को देखा तो दोनों को परिजनों को खबर करते हुए इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया । जहां पर तैनात चिकित्सक डॉ अमरेंद्र कुमार ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उक्त चिकित्सक ने बताया कि दोनों की मौत अस्पताल आने से पहले ही हो गयी थी।पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया । मानपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने बताया कि दुर्घटना का कारण बाइक का तेज गनी होना बताया जा रहा है। फिर भी दुर्घटना कैसे हुई है इसकी जांच की जा रही है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है ।परिजनों के द्वारा आवेदन मिलते ही इस मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी।