विजय कुमार पांडेय। मोतिहारी
महात्मा गांधी सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी के प्रबंधन विज्ञान विभाग में विभागीय प्लेसमेंट सेल के तहत प्रबंधन प्रशिक्षु (मैनेजमेंट ट्रेनी) पद के लिए श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड द्वारा एक कैम्पस सेलेक्शन अभियान का आयोजन किया गया। इस कैम्पस सेलेक्शन अभियान में प्रबंधन विज्ञान विभाग के तीन छात्रों हैप्पी कुमार, रौशन कुमार व कुमार नमन को प्रबंधन प्रशिक्षु पद के लिए चुना गया।
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय स्तरीय कैरियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट सेल श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड में ‘मैनेजमेंट ट्रेनी’ के रूप में नियुक्त सभी सफल उम्मीदवारों को बधाई दी है । साथ ही उन्होंने विभागीय स्तर के प्लेसमेंट सेल समन्वयक व प्रमुख डॉ. सपना सुगन्धा को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान कुलपति श्री श्रीवास्तव ने कहा कि एमजीसीयूबी के छात्र विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होकर अपनी कामयाबी का झंडा गाड़ रहे हैं।
साथ ही देश-दुनिया में एमजीसीयूबी का परचम लहराने का काम भी बखूबी कर रहे हैं। यह दर्शाता है कि एमजीसीयूबी का भविष्य आनेवाले समय में और बेहतर होगा। वहीं महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल के प्रमुख प्रो. रफीक उल इस्लाम ने प्रबंधन विज्ञान विभाग की प्रमुख डॉ. सपना सुगंधा और सभी चयनित उम्मीदवारों को बधाई व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं। साथ-ही चयनित छात्रों के अभिभावकों के प्रति भी कृतज्ञता व्यक्त की है।