वीरेन्द्र दत्त/फुलपरास(मधुबनी)
भाई बहन के बीच भावपूर्ण रिश्तों की बुनियाद को मजबूती देने वाले पर्व रक्षा बंधन को लोगों ने आपसी प्रेम एवं परस्पर मान सम्मान के भाव से मनाया। पवित्र सावन माह के आखिरी सोमवारी और रक्षा बंधन के एक साथ मनाये जाने के सुखद संयोग से लोग उल्लसित दिखे। प्रातः काल मंदिर परिसरों में हर हर महादेव के जयकारे लगते रहे। वहीं पूर्वाह्न से ही दिन भर सड़कों पर बढ़ी आवाजाही लोगों के मन में इन पवित्र पर्व त्योहारों के प्रति लगाव का एहसास कराता रहा। दूर दराज से बहनों के घर आये भाईयों के हाथ में ऱ़क्षा सूत्र बांधने एवं साथ ललाट पर रोली चंदन के टीके लगाने के पश्चात भाई से उपहार एवं रक्षा करने के वचन को महसूस कर बहनें खुश दिखी। छोटे छोटे भाई बहनों के लिए आज का दिन उत्साहों से भरा रहा। निजी सवारी गाड़ियों,बाईक्स,टेम्पो एवं बसों में आज आने जाने वालों की भीड़ रही। मिठाई,उपहार एवं कपडों की दूकानों में अच्छी बिक्री रही। उमस भरी तीखी धूप पर लोगों का उत्साह दिन भर परवान चढ़ता रहा।