वीरेन्द्र दत्त/फुलपरास(मधुबनी)
शौचालयों की सफाई को छोड़कर अनुमंडलीय अस्पताल फुलपरास में साफ सफाई एवं अस्पताल के कपड़ों की धुलाई आदि का काम अब जीविका दीदीओं के जिम्मे होगा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जीविका दीदीओं द्वारा उक्त हाउस कीपींग एवं लौण्ड्री कार्यों की शुरुआत का उद्घाटन अस्पताल के उपाधीक्षक डा0 राम नरेश चौधरी एवं जीविका के डीपीएम मो0 वसीम अंसारी ने संयुक्त रुप से किया। मौके पर बीपीएम ब्रजेश्वर राय,नवजीवन जीविका संकुल स्तरीय संघ की अध्यक्षा सुमन देवी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। उपरोक्त संदर्भ की जानकारी देते हुए बीपीएम ने बताया है कि अस्पताल में साफ सफाई एवं लौण्ड्री कार्यों की शुरुआत शीघ्र प्रारंभ हो जायेगी। उल्लेखनीय है कि अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में जीविका दीदीओं द्वारा संचालित दीदी की रसोई का काम विगत कई महीनों से जारी है। जिसका संचालन अस्पताल के परिसर में ही अवस्थित एएनएम स्कूल के रसोई घर से ही किया जा रहा है। जिससे अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को सहूलियत है। अब जबकि एएनएम स्कूल यहॉ अपने स्वरुप में विस्तार ले रहा है तो दीदी की रसोई हेतु एक माकूल जगह की तलाश की लोग आवश्यकता जता रहे हैं। जानकारों की माने तो उपरोक्त संदर्भ में संदर्भित विभाग के वरीय अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है। फिलहाल स्थिति यथावत है।