फुलपरास अनुमंडल मुख्यालय के थाना चौक पर बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के शताब्दी जयंती समारोह मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ समाजवादी नेता घुरन विश्वास के द्वारा किया गया। समारोह में उपस्थित सभी नेताओं एवं।
राजनीतिक कार्यकर्ताओं के द्वारा श्रद्धासुमन किया गया। समारोह में द् रहिका सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मानंद यादव ने स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे कोई नेता नहीं थे, कोई व्यक्ति नहीं थे स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर कोई मंत्री या मुख्यमंत्री नहीं थे, बल्कि पिछड़े, अतिपिछड़े ,दलित और अल्पसंख्यक और सामाजिक न्याय के हितैषी के रूप में चमकता हुआ सितारा के रूप में स्थापित है ,जब भी इस देश में गरीबों की बात होगी तो कर्पूरी ठाकुर भारत के उजले सितारे के रूप में आपको या हमें जगाते रहेंगे, दिशा देते रहेंगे, असली वजूद बताते रहेंगे। उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए ब्रह्मानंद यादव ने कहा कि स्वर्गीय ठाकुर का फुलपरास से गहरा संबंध रहा है, वे फुलपरास विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके है।आज भी फुलपरास का रेफरल अस्पताल,बिजली पावर सब स्टेशन उनके द्वारा दिए गए सौगात की याद दिलाता है। फुलपरास युवा राजद के पू अध्यक्ष और वार्ड पार्षद प्रदीप कुमार प्रभाकर ने कहा कि जो युवा राजनीति में रुचि रखते हैं जिनका देश से प्रेम है,
जिनको देश को आगे बढ़ाने के विचार से अवगत होना है, तो उन्हें स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के विचारों को पढ़ना चाहिए।मौके पर वार्ड पार्षद मिठ्ठू कामत,सुरेंद्र ठाकुर ,बीरेंद्र यादव,जगदीश चौपाल, अमोद यादव, सकल पासवान,सोहन झा, जगन्नाथ साह,देवेंद्र यादव,पवन यादव,रामनारायण मिश्र,संजीत राम,दुर्योधन राम,बजरंगी कामत,मुन्ना राइन, मो . दाऊद,रवि साफी,राजेश धारीकार, बटाऊ साह,मूर्ति मंडल ,सुनीता देवी,विमल ठाकुर ,एवं सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।