तेजस्वी यादव :
बिहार में कमोबेश अब आधे सीटों पर लोकसभा चुनाव होना है। NDA और इंडिया गठबंधन अपने प्रत्याशियों को जिताने का हर संभव प्रयास कर रही है। चुनाव प्रचार में जा रहे तेजस्वी यादव ने पटना में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रधान मंत्री सिर्फ अनाप-शनाप कहते हैं, इस चुनाव में मुद्दे की बातें नहीं हो रही है। BJP बताये कि वह संविधान और आरक्षण क्यों खत्म करना चाहती है? हम जब 17 महीने सरकार में थे तब आरक्षण को हमें 75 फीसदी किया। उसमें भी BJP ने जनरल सॉलिसिटर के माध्यम से व्यवधान खड़ा कर दिया था। “भाजपा के लोग कह रहे हैं 400 लाओ और संविधान को हटाओ”; आज तक प्रधानमंत्री ने उन नेताओं पर शिकंजा नहीं कसा। हमारा धर्म और शास्त्र सिखाता है कि धर्म के साथ कर्म करना चाहिए प्रधानमंत्री आज तक कोई कर्म नहीं किये। प्रधानमंत्री का कर्म सिर्फ बांटना, झूठ बोलना और नफरत फैलाना है। बिहार के 40 सीटों में से 39 सीटें जनता ने इनको दिया और बिहार को केंद्र के तरफ से मिलने वाली एक भी सुविधा नहीं मिली।
पत्रकारों ने कहा कि PM का पटना में रोड शो होने वाला है, तभी तेजस्वी यादव ने कहा कि हम ‘जॉब शो’ करने वाले हैं।
विजय सिन्हा :
तेजस्वी के इन बयानों पर सूबे के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष भारत को बांटना चाहती है। इनका मनसूबा मुगलों और अंग्रेजों के जैसे विभाजनकारी है। तेजस्वी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह व्यक्ति बिहार के लिए अभिशाप है, ऐसे लोग सामाजिक समरसता को कैंसर की भाँति खत्म कर देंगे। ऐसों लोगों को बिहार की जनता ने 2010 में सबक सिखा दी थी, कोई माई और बाप समीकरण काम नहीं आया था। इस चुनाव में भी इन सभी को जनता जरूर सीख देगी।