फुलपरास
मंगलवार को अनुमंडल के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में देश के पहले उप राष्ट्रपति एवं सम्मानित शिक्षक सर्वपल्ली डा0 राधाकृष्णन के अवतरण दिवस 5 सितम्बर को समारोह पूर्वक शिक्षक दिवस के रुप में मनाया गया। मौके पर उनके तैल चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने उनके प्रति सम्मान प्रकट किया। स्थानीय राजकीय मध्य विद्यालय फुलपरास के परिसर में उक्त अवसर पर प्रधानाध्यापक राम कृष्ण यादव के नेतृत्व में आयोजित समारोह में शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं ने डा0 राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर शिक्षा के अलख को जन जन तक पहुॅचाने का संकल्प लिया। मौके पर लड़कियों की शिक्षा में अहम योगदान देने वाली देश की पहली महिला शिक्षिका सावित्री ज्योतिराव फुले को भी श्रद्धापूर्वक याद किया गया। गुरुजनों ने शिक्षण को एक आनंद,एक सेवा,एक सृजन और एक साधना बताते हुए छात्रों से कहा कि जीवन के अंतिम काल तक जो मनुष्य को शिक्षित करता रहे सही मायने में शिक्षक वही हैं। शैशवावस्था में माता पिता, स्कूली शिक्षा में गुरुजन तथा सामाजिक जीवन काल में विद्वजनों से प्राप्त ज्ञान मनुष्य को आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करता है। बताया गया कि शिक्षा ही एक ऐसा अस्त्र है जिसके द्वारा मानव मस्तिष्क का सही सुदुपयोग हो सकता है। मौके पर शिक्षकगण दुर्गी कुमारी,सुभाष कुमार सुमन,पवन कुमार, रुबी कुमारी,मीनू कुमारी,रामाशीष यादव,रमेश कुमार,रागिनी विश्वास,पुष्पलता कुमारी, विजय कुमार,विकास चंद्र समेत सेवा निवृत शिक्षक फुलदेव झा,दिगम्बर प्रसाद सिंह एवं छात्रगण उपस्थित थे।