शिक्षा के साथ–साथ अपने सामाजिक कार्यों से समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले जिले के सिलाव प्रखण्ड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय दरियासराय के शिक्षक रोहित कुमार को राज्य की प्रतिष्ठित संस्था दीदीजी फाउन्डेशन द्वारा डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। सम्मान प्रदान करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रामकृपाल यादव ने कहा की एक शिक्षक का कर्तव्य सिर्फ शिक्षा प्रदान करना नहीं है बल्कि जो देश और समाज की दशा और दिशा तय कर सके वैसा नागरिक बनाना ही उनका मुख्य उद्देश्य होना चाहिए।
रोहित कुमार अनेक सामाजिक गतिविधियों से जुड़कर समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं, जिसमे वृक्षारोपण व पर्यावरण जागरूकता, रक्तदान, मतदाता जागरूकता तथा सरकार की योजनाओं को लाभुकों तक पहुंचाने हेतु जागरूकता प्रमुख है। उन्होंने बताया की 2010 में नेहरू युवा केंद्र से जुड़कर कंप्यूटर प्रशिक्षण, ब्यूटिशियन, सिलाई, खेल–कूद, रक्तदान, राष्ट्रीय एकता शिविर, पर्यावरण संरक्षण, कोरोना कल में मानवीय सहायता, लैंगिक समानता एवम निर्वाचन कार्य के मास्टर ट्रेनर के रूप में उल्लेखनीय कार्य किया है।
कार्यक्रम संयोजिका डॉ0 नम्रता आनन्द ने कहा की शिक्षण कार्य के साथ साथ पर्यावरण जागरूकता, कोरोना कल में मानवीय सहायता, मतदाता जागरूकता एवम सर्व धर्म समभाव में अच्छे कार्य को देखते हुए इन्हें पुरस्कृत करने का निर्णय कमिटी द्वारा लिया गया है। पूरे राज्य से 51 शिक्षकों को संस्था द्वारा प्रतिवर्ष सम्मानित किया जाता है। सम्मान मिलने पर,नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव कुमुद रंजन सिंह,मुखिया चन्दन कुमार, राकेश कुमार, संजीव कुमार, प्रधानाध्यापक लाल बाबू नयन, जयराम दास, दिनेश कुमार, मो0 जुनैद अख्तर, शिक्षक मो0 नजमुद्दीन, मो0 शब्बीर अख्तर, धीरज कुमार अकेला, नवल किशोर प्रसाद, अर्चना देवी, कंचन कुमारी, बंटी प्रसाद ने बधाई दी।