मिथिला चित्रकला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दरभंगा शहर की सुधा मिश्रा को शनिवार की देर शाम बिहार रत्न सम्मान से नवाजा गया। राष्ट्रीय युवा कल्याण परिषद, पटना के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में उन्हें यह सम्मान संस्था के अध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी एवं प्रसिद्ध मगही गायक अरूण गौतम के हाथों प्रदान किया गया। बता दें कि दरभंगा शहर के लक्षमीसागर मुहल्ला निवासी संजीव कुमार मिश्रा की पत्नी सुधा मिश्रा ‘पीहू आर्ट एंड क्राफ्ट’ की निदेशिका हैं। मिथिला चित्रकला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें इससे पहले भी कई सम्मान मिल चुके हैं। खासकर भगवान श्रीराम की अयोध्या में निर्मित भव्य मंदिर में गृह प्रवेश के मौके पर आयोजित राष्ट्रीय कला महोत्सव में रंग और कुची के सहारे कैनवास पर “राम दरबार” को मिथिला की धरोहर चित्रकला की शैली में दर्शाई गई उनकी कलाकृति को न सिर्फ काफी पसंद किया गया, बल्कि पांच उत्कृष्ट कलाकृतियों में इनकी कृति को शामिल कर उन्हें “प्राण प्रतिष्ठा कला रत्न” सम्मान से सम्मानित किया गया था।
सम्मान मिलने के बाद सुधा मिश्रा ने बताया कि मिथिला की धरोहर चित्रकला के लिए इस सम्मान से सम्मानित होकर वह स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। उन्होंने कहा कि उनके संस्कार में रची बसी मिथिला की लोककला के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति यह सम्मान उत्साह बढ़ाने का काम करेगा।