राज्य स्तरीय (अन्तर जिला) विद्यालय बालक (अंडर-17) क्रिकेट प्रतियोगिता
पटना, 09.12.2023। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के तत्वावधान में वार्षिक खेल कार्यक्रम 2023-24 के अन्तर्गत जिला प्रशासन, पटना द्वारा शहीद वीर कुँवर सिंह पार्क में आयोजित राज्य स्तरीय (अन्तर जिला) विद्यालय बालक (अंडर-17) क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को ग्राउण्ड नं0-1 पर हुए पहले मैच में अरवल ने शेखपुरा को 53 रनों से हराया। अरवल ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 143 रन बनाये। सुजीत ने नाबाद 36, अंकित ने 35 तथा किश्कु ने 11 रनों की पारी खेली। शेखपुरा की ओर से उत्पल ने 3, अजीत ने 2 तथा अनुज ने 1 विकेट लिये। जवाब में खेलने उतरी शेखपुरा की टीम आनंद की घातक गेंदबाजी के सामने टिक न सकी और पूरी 17.2 ओवरों में 90 रन पर ही ढेर हो गयी। अजीत ने 36 तथा संजीव ने 13 रनों की पारी खेली। अरवल की ओर से आनंद राज ने 7 रन देकर 5 विकेट लिये, रोहीत, मो0 दानिश, सुधांशु, मोे0 फैज ने 1-1 विकेट लिया।
एक अन्य मैच में मधुबनी ने गोपालगंज को 4 विकेट से हराया। गोपालगंज ने टाॅस जीतकर पहले करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 10 विकेट खोकर 114 रन बनाये। दिव्यांशु ने 42, हामिद ने 16 एवं सुरज ने 12 रन बनाये। मधुबनी की ओर से कबीर रहमान एवं आयुष राज ने 3-3 विकेट लिया, जबकि आर्यन एवं आयुष राज ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मधुबनी की टीम 19.1 ओवरों में ही 6 विकेट खोकर 115 रन बना लिये। संजम ने 29, आदित्य ने 28 तथा आर्यन ने 10 रन बनाये। गोपालगंज की ओर से आयुष शुक्ला ने 3 तथा हामिद, सविन्द्र एवं दिव्यांशु ने 1-1 विकेट लिया।
ग्राउण्ड-2 के पहले मैच में पूर्णियाँ की टीम नहीं आने के कारण पूर्वी चम्पारण टीम को वाक ओवर मिला।
ग्राउण्ड-2 पर आयोजित हुए दूसरे मैच में सहरसा ने शिवहर को 96 रनों से हराया। शिवहर ने टाॅस जीतकर पहले सहरसा को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। सहरसा की टीम 19.3 ओवरों में 10 विकेट खोकर 194 रन बनाये। साहिल ने 44, सैफिन ने 38 तथा मृणाल ने नाबाद 32 रनों का योगदान दिया। शिवहर की ओर से मो0 कलामउद्दीन ने 38 रन देकर 4 तथा जैद रहमान ने 41 रन देकर 3 विकेट लिये। जवाब में खेलने उतरी शिवहर की टीम सहरसा के साहिल की घातक गेंदबाजी के सामने धराशायी हो गयी और पूरी टीम मात्र 98 रनों पर ही सिमट गयी। मो0 रेहान ने 26 तथा चंदन ने 16 रन बनाये। सहरसा की ओर से साहिल ने 26 रन देकर 6 विकेट लिया तथा गुलशन ने 30 रन देकर 2 विकेट लिया।
आज विभिन्न मैचों में विकास कुमार, आशुतोष कुमार, जसीम अहमद, रविन्द्र मोहन, राजेश रंजन, विकास कुमार ने अंपायर की भूमिका निभायी तथा सचिन भारती, बरूण सिंह, अमोद कुमार (राजा) ने स्कोरर की भूमिका निभायी।