आरा से संजय श्रीवास्तव
आरा। अंतर्गत सहजानंद ब्रहर्षि कॉलेज, आरा में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजकुमार के द्वारा “निर्वाचक साक्षरता क्लब” से संबंधित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, भोजपुर द्वारा अपने संबोधन में उपस्थित महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं को निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता हेतु निर्वाचक सूची में पंजीकरण एवं निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता हेतु प्रेरित किया गया। सशक्त लोकतंत्र हेतु सभी भावि एवं युवा मतदाताओं का निर्वाचक सूची में पंजीकरण करने हेतु अनुरोध किया गया। निर्वाचक सूची में पंजीकरण कराने के बाद ही आगामी निर्वाचनों में मतदान की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। सभी युवा छात्र/छात्राओं से वोटर हेल्प लाईन ऐप के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन करने का अपील किया गया। वोटर हेल्प लाईन ऐप के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। आफैलाईन आवेदन भी भरकर संबंधित बी०एल०ओ०/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करा सकते है। वोटर हेल्प लाईन ऐप के माध्यम से फार्म 6, 7, 8 आवेदन कर सकते है तथा निर्वाचन से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी जैसे मतदान केन्द्र, बी०एल०ओ०, आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते है। उक्त कार्यक्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी, भोजपुर, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-भूमि सुधार उप समाहर्ता, आरा सदर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, आरा सदर एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी, आरा सदर द्वारा भी उपस्थित भावी / युवा मतदाताओं से निर्वाचन की प्रक्रिया में सहभागिता हेतु अपील किया गया।विदित हो कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 अंतर्गत भोजपुर जिला में नये निर्वाचकों का नाम पंजीकरण हेतु अभी तक 53752 फार्म 6 प्राप्त हुए है जिसमें 18-19 आयु वर्ग में यानि युवा मतदाताओं का पंजीकरण हेतु 16936 फार्म 6 प्राप्त किया गया। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत दावा/आपति का अंतिम तिथि 09.12.2023 है। उक्त तिथि तक कोई भी अर्हता प्राप्त योग्य नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकरण कराने हेतु प्रपत्र 6 ऑनलाईन भरने हेतु Voter Help Line App तथा https://voters.eci.gov.in/ पर जाकर ऑनलाईन कर सकते हैं। निर्वाचक साक्षता क्लब कार्यक्रम के दरम्यान उपस्थित छात्र/छात्राओं द्वारा कार्यक्रम स्थल पर लगे सेल्फी प्वाइंट पर अपने सेल्फी फोटो भी लिया गया तथा ई०एल०सी० से संबंधित साप-सीढ़ी खेल से भी निर्वाचन से संबंधित जानकारी को प्राप्त किया। उक्त अवसर पर कॉलेज प्राचार्य, सभी शिक्षक एवं जिला निर्वाचन कार्यालय, भोजपुर के सभी कर्मी उपस्थित रहे।