आकाशवाणी ,दरभंगा:
बुद्धिमत्ता, व्यक्तित्व व व्यवहार आज के दौर में काफी प्रासंगिक हैं या यूँ कहें की जीवन की सफल यात्रा इसके बिना असंभव है।
आज आकाशवाणी दरभंगा द्वारा “वाक कौशल व व्यक्तित्व विकास” विषय पर अपराह्म 5:10 में युवाओं के समर्पित कार्यक्रम युववाणी(तरूण-कुसुम) अंतर्गत वार्ता का सफल प्रसारण किया गया और इसमें मुख्य वक्ता के तौर पर दरभंगा के युवा लेखक सह विज्ञान व तकनीकी पत्रकार प्रकाश कुमार को आमंत्रित किया गया।
अपने वार्ता के क्रम प्रकाश कुमार ने उन्होंने बड़े ही रोचक अंदाज में “वाक कौशल व व्यक्तित्व विकास” के महत्वपूर्ण पहलुओं को समझाया।
वाक कौशल के महत्व को समझाते हुए उन्होंने युवाओं के वाक कला में मधुरता,नम्यता और शुचिता कैसे स्थापित हो, को अपने अनोखे अंदाज में कुछ प्रमुख व्यक्तित्व के जीवन गाथा को रखते हुए समझाया तो साथ ही आज के युवा के लिए व्यक्तित्व के अर्थ और व्यक्तित्व की अनिवार्यता पर बल देते हुए इसे अपरिहार्य बताया।
उदारीकरण, निजीकरण और भूमंलीकरण और पश्चिमीकरण के दौड़ में बदल रही संस्कृति और समाज के विषय को व्यक्ति के व्यक्तित्व से जोड़ते हुए सभी सकारात्मक व नकारात्मकता पक्षों को रखा।
आधुनिकता व भौतिकता ने आज के मानव के व्यक्तित्व को कैसे दूषित किया है इसके परिप्रेक्ष्य में चर्चा करते हुए उन्होंने मानव मू्ल्य में हो रही ह्रास को जिम्मेदार ठहराया।
मानव के आइसोलेशन से सोशलाइजेशन तक की समस्या में व्यक्तित्व की संकल्पना को स्पष्ट किया तो साथ ही उन्होंने व्यक्तित्व से ही इतिहास का सम्मान, वर्तमान का समाधान व भविष्य की पहचान को स्थापित कर सकने की बात कही।
कार्यक्रम को आकाशवाणी दरभंगा के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी असद दाऊद, विभागीय कर्मचारी श्री आशुतोष जी, श्री विकास कुमार आदि ने सराहना किया।
ध्यातव्य है कि इसका प्रसारण आकाशवाणी दरभंगा के बेबसाइट और अॉल इंडिया रेडियो के एंड्राइड एप ‘न्यूज अॉन एआईआर’ से किया गया।
धन्यवाद!