सिवान | जिला पदाधिकारी, सिवान के निदेशानुसार प्रभारी पदाधिकारी नीलाम शाखा, सिवान के द्वारा समाहरणालय सभागार, सिवान में नीलाम पत्र वाद से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी।
इस बैठक में सभी नीलाम पत्र वाद पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि लंबित सभी नीलाम वादों की समीक्षा कर संबंधित बकायेदारों को नोटिस करें तथा जिन बकायेदारों के द्वारा बैंक का ऋण या सरकारी राशि ससमय जमा नहीं किया जा रहा है उन्हें चिन्हित करते हुए गिरफ्तारी वारंट निर्गत करें तथा संबंधित थानों को भी निदेश दें, जिससे बकायेदारों की गिरफ्तारी एवं सरकारी राशि की वसूली ससमय की जा सके। यदि थानाध्यक्षों द्वारा गिरफ्तारी करने में सहयोग नहीं किया जाता है तो इस आशय की सूचना अपने स्तर से पुलिस अधीक्षक, सिवान को देते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने का अनुरोध करेंगे।
संबंधित अधियाची पदाधिकारियों को भी निदेश दिया गया कि अपने अपने कार्यालय से संबंधित नीलाम पत्र वाद पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर जिन बकायेदारों द्वारा ससमय राशि जमा नहीं किया जा रहा है उनके विरूद्ध नोटिस/वारंट/कुर्की जब्ती आदि निर्गत करने में अपेक्षित सहयोग करना सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर अनुमण्डल पदाधिकारी सिवान सदर, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता सिवान सदर/महाराजगंज, सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी एवं सभी अधियाची पदाधिकारी इत्यादि उपस्थित हुए।