सिवान | जिला पदाधिकारी सिवान के द्वारा अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला आपदा प्रबंधन शाखा, सिवान के कार्यों की समीक्षा की गयी। सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी सिवान द्वारा मृतकों के निकटतम आश्रितों के बीच दिये जाने वाले अनुग्रह अनुदान के लंबित मामलों की समीक्षा की गई। तदोपरांत जिला आपदा प्रभारी सिवान को लंबित मामले पर शीघ्र कार्रवाई करते हुए भुगतान करने का निदेश दिया गया।
आपदा प्रभारी द्वारा बताया गया की जिले में शीतलहर से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। जिसपर जिला पदाधिकारी सिवान द्वारा नियमित रूप से अलाव की मॉनिटरिंग करने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकरी सिवान द्वारा शीतलहर से बचाव हेतु आम लोगो के बीच जागरूकता लाने के लिए उपयुक्त स्थानों पर बैनर आदि लगाने का निदेश जिला आपदा प्रभारी को दिया गया।
इस समीक्षा बैठक में प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा शाखा, सिवान एवं आपदा शाखा के कर्मी आदि मौजूद हुए।