सीतामढ़ी | निर्वाचन अवधि तथा गैर निर्वाचन अवधि में निर्वाचन संबंधी फेक/ मिथ्या न्यूज़ के प्रसारण/पोस्टिंग पर त्वरित कार्रवाई करने के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में जिला स्तर पर क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है।
निर्वाचन संबंधी मामलों यथा : “ईवीएम,अमिट स्याही, निर्वाचन सूची, कानून एवं व्यवस्था, पोस्टल बैलेट से सम्बंधित प्रसारित होने वाली फेक न्यूज़ के मामलों से निपटने के लिए उक्त एसओपी बनाया गया है। फेक न्यूज़ तथा गलत सूचनाओं के कारण मतदाताओं के मध्य निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति अविश्वास के हालात पैदा होते हैं तथा कई बार इसके कारण कानून व्यवस्था के गंभीर हालात उत्पन्न हो जाते हैं।
उक्त परिस्थितियों से निपटने के लिए जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, सीतामढ़ी की अध्यक्षता में जिला स्तर पर क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। जिला जन संपर्क अधिकारी इस टीम के नोडल पदाधिकारी भी होंगे। वही पुलिस उपाधीक्षक -मुख्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी सीतामढ़ी- सदर, अनुमंडल अधिकारी -पुपरी, अनुमंडल पदाधिकारी-बेलसंड, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सीतामढ़ी, आईटी मैनेजर सीतामढ़ी इसके सदस्य होंगे।
क्विक रिस्पांस टीम निर्वाचन अवधि तथा गैर निर्वाचन अवधि में निर्धारित एसओपी के आधार पर फेक न्यूज़ संबंधित मामलों पर कार्रवाई करेगी एवं नोडल पदाधिकारी के द्वारा प्रतिवेदन, जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराया जाएगा। निर्वाचन तथा गैर निर्वाचन अवधि में निर्वाचन से संबंधित विभिन्न विषयों पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक न्यूज़ प्रसारित करने वाले पर विशेष नजर बनी रहेगी।