गया | उत्तरप्रदेश के अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तरह-तरह की बयान बाजी हो रही है. पक्ष-विपक्ष के नेता अपने-अपने हिसाब से नेताओं पर तंज कस रहे हैं. इसी क्रम में गया जिले के अतरी विधानसभा से राजद विधायक अजय यादव उर्फ़ रंजीत यादव ने श्री राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर तंज कसा है. जिनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 जनवरी को गया जिले के नीमचक बथानी प्रखंड में अजय यादव राजद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री खुद की पत्नी को छोड़ चुके हैं और अयोध्या में भगवान श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा करने में लगे हुए हैं. भगवान श्री राम यानी पुरुषोत्तम, मतलब जो पुरुषों में उत्तम हो. जो व्यक्ति अपनी पत्नी को छोड़ चुका हो, उसकी कभी खोज-खबर नहीं की हो, वह व्यक्ति मर्यादा पुरुषोत्तम का प्राण प्रतिष्ठा करने में लगा हुआ है. ये कहते हैं कि हमने मंदिर बनवा दिया, उनके पास पैसा कहां से आया ? जो पैसा जनता टैक्स के रूप में दे रही है, उसी पैसे से श्री राम मंदिर का निर्माण करवा रहे हैं और खुद की वाहवाही लूट रहे हैं.
विधायक अजय यादव इतने पर भी नहीं रुके, उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के लोग प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अत्यधिक भीड़ करवा रहे हैं. हमें ऐसा अंदेशा है कि ये लोग खुद हमला करवा देंगे और कहेंगे कि पाकिस्तान के आतंकियों ने हमला कर दिया. यह सब मुसलमानों की देन है. श्री राम मंदिर के नाम पर भाजपा अपनी वाहवाही लूटने में लगी हुई है.