फुलपरास
फुलपरास बाजार में बुधवार को थाना चौक से लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर के समीप तक सड़क के दोनों किनारे पर निर्मित अवैद्य दूकानों का अतिक्रमण हटाने की औपचारिकता पूरी करने का अभियान प्रारंभ हुआ। जिसके तहत बाजार में सड़क के किनारे तक बने अस्थाई दूकानों एवं छपरियों को पहले तोड़ा गया। नगर पंचायत के जबावदेह एक अधिकारी ने बताया कि बहरहाल सड़क के दोनों ओर पांच फीट तक अतिक्रमित सरकारी भूमि को खाली कराया जा रहा है। उसके बाद आगे की कारर्वाई भी प्रारंभ की जायेगी। इस बीच तोड़े गये दूकानों एवं छपरियों तथा गुमटियों के लोग दिन भर अपने सामानों को सहेजने में लगे रहे।