पटना | अमृत भारत ट्रेन देश में सबसे पहले पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के क्षेत्र में दौड़ लगाएगी। देश का सबसे पहला ट्रेन पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर को दिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आगामी 30 दिसंबर को पीएम मोदी देश की पहली दो अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
आपको बता दें कि अमृत भारत सेमी स्पीड हाई ट्रेन है। यह ट्रेन 130 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति से फर्राटा भरेगी। अगर किराए की बात करें तो इस ट्रेन का किराया वंदे भारत ट्रेन की तुलना में कम रखने का निर्णय लिया गया है। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन खासतौर पर यूपी और बिहार के प्रवासी मजदूरों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।