सीतामढ़ी
माता सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी के पुनौराधाम के चहुंमुखी विकास हेतु प्रथमतया 500 करोड़ की राशि आवंटित किए जाने को लेकर देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के प्रति मिथिला लोकतांत्रिक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज झा ने आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा है कि सीतामढ़ी के पुनौराधाम में अयोध्या के राम मंदिर की तरह जगत जननी जानकी के भव्य मंदिर निर्माण की दिशा में पीएम की सक्रियता स्वागत योग्य है। मिथिला वासियों के चिर प्रतिक्षित मांग को अमली जामा पहनाने हेतु देश के प्रधानमंत्री और उनके वरिष्ठ नेताओं की जितनी सराहना की जाय कम है। मोर्चा अध्यक्ष मनोज झा ने कहा कि मिथिला क्षेत्र की आस्था से जुड़े माता जानकी मंदिर के निर्माण से मिथिला क्षेत्र में पर्यटन उद्योग की संभावनाएं बलवती होंगी और यहां स्व रोजगार की गारंटी उपलब्ध होगी।
देश में विकास के पैमाने पर दशकों से उपेक्षित मिथिला क्षेत्र में विगत कुछ वर्षों में जिस तरह से विभिन्न तरह के विकासात्मक कार्यों की रुपरेखा तय किए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है, इससे लगता है कि आने वाले समय में यह विशिष्ट क्षेत्र पुनः अपने गौरवशाली रुप में स्थापित होगा।