वीरेन्द्र दत्त/फुलपरास
प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को बिहार फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के आह््वान पर स्थानीय जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने के लिये हड़ताल के दसवें दिन संघ के प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र यादव की अध्यक्षता में एक बैठक की।
बैठक में सभी जन वितरण प्रणाली विक्रताओं द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक संगठन की मांगें सरकार द्वारा मान नहीं ली जाती है तब तक हड़ताल जारी रहेगा। जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने बताया कि मुख्य मांग मानदेय देने तथा अन्य छः सूत्री मांगें हैं जिस पर हमें सरकार द्वारा उचित फैसले लिये जाने का इंतजार है। बैठक में शिव कुमार यादव,रेखा देवी,कौशल साह, कुमारी गायत्री,ममता कुमारी,सुबोध पासवान,सतीश यादव,संजय कुमार राम,श्रवण पासवान,जलेश्वर पासवान,सुनीता देवी,ब्रजेश कामत सहित कई अन्य जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने भाग लिया।