पटना | जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना द्वारा श्री गुरू गोविंद सिंह जी महाराज के 357वें पावन प्रकाश गुरूपर्व की तैयारियों की समीक्षा की गई। 15 से 17 जनवरी, 2024 तक आयोजित होने वाले इस समारोह में श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के लिए उत्कृष्ट प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
विदित हो कि सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह का जन्म बिहार की राजधानी पटना में हुआ था। प्रकाशोत्सव के अवसर पर हर साल यहां बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं। पटना में स्थित तख्त श्री पटना साहिब या श्री हरमंदिर जी पटना साहिब, सिखों की आस्था से जुड़ा एक ऐतिहासिक दर्शनीय स्थल है। बिहार के पटना साहिब गुरुद्वारा में संगतों की भारी भीड़ उमड़ती है।