वीरेन्द्र दत्त/फुलपरास(मधुबनी)
अनुमंडल कार्यालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजन संपन्न हुआ। बैठक में सदस्यों ने क्षेत्र में व्याप्त विभिन्न जन समस्याओं की चर्चा करते हुए इसके निदान की मांग को लेकर प्रश्न उठाये । सदस्यों ने राशन कार्ड में नाम हटने के मामले पर बैठक में ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया कि इससे गरीबों,मजदूरों एवं निम्न आय वर्गीय लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है । प्रत्युत्तर में अनुमंडल पदाधिकारी ने संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को जांच प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया।सदस्यों ने अनुमंडल मुख्यालय सहित क्षेत्र के विभिन्न सड़कांे पर जलजमाव से आमजनों को होने वाली परेशानी की चर्चा करते हुए बताया कि जलनिकासी के लिए सकारात्मक पहल करने की आज अहम आवश्यकता है। बैठक में भूतही बलान में हटिया बांध के निकट जल निकासी अवरुद्ध रहने का मामला भी उठाया गया।साथ ही नगर पंचायत के वार्ड तीन में जल जलाव की चर्चा भी हुई। अनुमंडल पदाधिकारी ने उपरोक्त स्थलों का निरीक्षण कर त्वरित कारर्वाई का आदेश नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को फोन कर दयिा। सर्प दंश की बढ़ती घटनाओं की चर्चा करते हुए सदस्यों ने अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध कराने जाने की भी मांग की।बैठक में जिला पार्षद योगेन्द्र प्रसाद यादव,फुलपरास प्रखंड प्रमुख रामपुकार यादव,लौकही प्रखंड प्रमुख डीएन सिंह,खुटौना प्रमुख मेराज आलम,भाजपा के जिला मंत्री कृष्ण कुमार सिंह यादव,प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रणधीर सेन,प्रखंड राजद अध्यक्ष डॉ धनवीर यादव,चुल्हाई कामत के अलावा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।