वर्चस्व को लेकर दो बाघों में भिड़ंत, एक की मौत
बेतिया. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मंगूराहा वन क्षेत्र में एक बाघ की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि वर्चस्व को लेकर दो बाघों में भिड़ंत हुई जिसमें एक बाघ की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए. बता दें कि वन क्षेत्र के अमहवा की घटना है. बताया जा रहा है कि बुधवार के दिन दो बाघ के बीच क्षेत्रीय संघर्ष हुआ था जिसमें एक की मौत हो गई. बाघ के शव मिलने के बाद वन विभाग की टीम में हड़कंप मच गया है.
वहीं, वन विभाग की टीम ने दूसरे बाघ की तलाश में जुटी है उस बाघ के भी घायल होने की आशंका जताई जा रही है. वन विभाग की टीम दोनों बाघ के बीच की लड़ाई को ‘टेरिटोरियल फाइट’ बता रही है. सीएफ ने बताया कि बाघ के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है.
सीएफ ने दी जानकारी
सीएफ नेशामणी ने बताया है कि दो बाघ के बीच क्षेत्र के वर्चस्व को लेकर हिंसक लड़ाई वन क्षेत्र में होते रहता है. यह लड़ाई इतनी हिंसक कभी कभी हो जाती है जिसमें एक बाघ को जान तक गंवानी पड़ती है. लड़ाई में अगर दूसरा बाघ भी घायल हो जाता है तो उसकी भी कभी कभी मौत हो जाती है. वहीं, ऐसे में वन विभाग की टीम दूसरे बाघ की तलाश में जुटी हुई है जिससे उससे जख्मों का इलाज समय से किया जा सके और उसे बचाया जा सके. घायल अवस्था में अगर बाघ कहीं चला गया तो उसकी भी मौत हो सकती है.
वन विभाग के लिए है चिंता का विषय
बता दें कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बाघ की संख्या 50 से अधिक हो गई है, लेकिन बढ़ते बाघ की संख्या के साथ-साथ बाघ के बीच क्षेत्रीय संघर्ष वन विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. सीएफ ने बताया कि दो दिन से बारिश हो रही है. इसी बीच यह घटना घटी है. डॉक्टरों की टीम बाघ के शव का पोस्टमार्टम करने में जुट गई है. बाघ का अंतिम संस्कार किया जाएगा. वन विभाग की टीम ने लगतार बाघों पर निगरानी रख रही है.