पिपराइच/ गोरखपुर
भारत सरकार के युवा एवम खेल मंत्रालय के स्वायत संस्था नेहरू युवा केंद्र, माय भारत एवम नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में कंपोजीट पूर्व मध्यमिक विद्यालय में युवाओं ने सतर्कता दिवस पर, सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को याद करते हुए विभाजन कारी तकतो से बचने, देश को अखंड रखने, देश सेवा एवम सुनी सुनाई बातो को सही तरीके से जानने के गुण बताए गए। इस अवसर पर अधिवक्ता एवम पत्रकार कुमुद रंजन सिंह ने युवाओं को बताया कि बच्चे एवम युवा, देश की दौलत है, धरोहर है, आज तरह तरह से सायबर अपराधियों एवम बाहरी ताकतों द्वारा युवाओं की एकता खंडित किया जाने का प्रयास किया जा रहा है। हमे देशहित, समाज हित एवम स्वय के हित के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है, समाजसेवी सुश्री गीता कौर ने बताया कि भारत सरकार युवाओं के सम्पूर्ण व्यक्तित्व निर्माण में युवा एवम खेल मंत्रालय लगा हुआ है, नेहरू युवा केंद्र के गोरखपुर की युवा अधिकारी सीमा पांडेय के निर्देशन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, गीता कौर ने बच्चो को माइंड गेम भी खिलवाए।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या रेखा रानी, शिक्षक नंदा शर्मा, प्रभावती देवी, नर सिंह, शिक्षा मित्र आशिया बनो, संगीता शर्मा एवम डी एस व आजीविका सखी सुधा देवी सहित स्कूल के बच्चे शामिल रहे, बच्चो ने अपने रंगोली के द्वारा दीपावली एवम सतर्कता दिवस पर सुंदर संदेश दिया।