वीरेन्द्र दत्त/फुलपरास(मधुबनी)
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यालय अवस्थित राजकीय मध्य विद्यालय फुलपरास के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने गुरुवार अहले सुबह-गाजे बाजे के साथ प्रभातफेरी निकाल कर सड़कों पर देश भक्ति के नारे लगाये। वंदे मातरम् एवं भारत माता की जयकारों की गुंज के साथ विद्यालय के प्रधान शिक्षक राम कृष्ण यादव की देख रेख में निकाली गई मनोरम झांकी की आमजनों ने सराहना की । इस दौरान विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका दुर्गी कुमारी,अंशू कुमारी,रागिनी विश्वास,रुबी कुमारी,अमरेन्द्र ठाकुर,रामाशीष यादव,सुभाष कुमार सुमन,रमेश कुमार,विजय कुमार यादव,कौशल कुमार,रंजन राज,मीनू कुमारी,ओम कुमार,वीरेन्द्र कुमार समेत अन्य लोग भी इसमें सक्रिय रहे। मौके पर विद्यालय से सेवा निवृत शिक्षकगण फुलदेव झा, बद्री साह,गुलाब देवी,महेन्द्र मोची,महेश्वर मंडल आदि लोग भी विद्यालय परिसर में उपस्थित रह कर बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया।