*——–पीएमईजीपी-1 और पीएमएफएमई, पीएम विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को ऋण की स्वीकृति एवं वितरण करने हेतु कैम्प का होगा आयोजन*
*मधुबनी : उद्योग निदेशक, बिहार, पटना के द्वारा विभिन्न योजनाओं यथा- पीएमईजीपी-1 और पीएमएफएमई, पीएम विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को ऋण की स्वीकृति एवं वितरण करने हेतु दिनांक-26.06.2024 एवं 27.06.2024 को पूर्वाहन 11.00 बजे से राज्य के सभी जिलों में कैम्प का आयोजन करने हेतु निदेश दिया गया है।* *पत्र के माध्यम से कहा गया है कि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं का कार्यान्वयन किया जा रहा है, जिसमें लाभार्थियों को स्वरोजगार हेतु ऋण एवं अनुदान दिया जाता है। योजनाओं में पीएमईजीपी-1 और पीएमएफएमई, पीएम विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को ऋण की स्वीकृति एवं वितरण करने हेतु दिनांक-26.06.2024 एवं 27.06.2024 को पूर्वाहन 11.00 बजे से राज्य के सभी जिलों में कैम्प का आयोजन किया जायेगा।*
*इस कैम्प में जिला पदाधिकारी, उद्योग विभाग के वरीय पदाधिकारी, जीविका के वरीय पदाधिकारी एवं बैंक के वरीय पदाधिकारी भाग लेंगे। यह कार्यक्रम उद्योग विभाग एवं बैंक के मुख्यालय स्तरीय वरीय पदाधिकारी की उपस्थिति में होगी। इस संबंध में सभी जिला पदाधिकारी को अपने स्तर से जिला स्तरीय उद्योग विभाग के पदाधिकारियों, बैंक के पदाधिकारियों, जीविका के सदस्यों आदि के साथ बैठक करके कैम्प की गतिविधियों हेतु समीक्षा करने तथा कैम्प में शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रयास करेगें। उद्योग विभाग के अन्तर्गत महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, परियोजना प्रबंधक एवं उद्योग विस्तार पदाधिकारी को उपरोक्त कैम्प हेतु पूरी तैयारी सुनिश्चित करने हेतु निदेश दिया गया है। साथ ही सभी बैंकों के राज्य स्तरीय जोनल मैनेजर / रिजनल मैनेजर से अनुरोध किया गया है कि सभी बैंक ब्रांच को कैम्प में शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हेतु निर्देश जारी करें। मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जीविका से अनुरोध किया गया है है कि वे सभी जिला एवं प्रखण्ड स्तर के संगठनों को इस कैम्प में अधिक से अधिक भाग लेने हेतु पत्र निर्गत करें।*
*सभी संबंधित अधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि वे इस कैम्प में सभी योजनाओं में अधिक-से-अधिक लाभार्थियों को ऋण की स्वीकृति एवं वितरण सुनिश्चित करने हेतु पूर्ण प्रयास करे।*