ज़ियाउद्दीन नालन्दा
भाकपा माले मोदी सरकार के कारपोरेट परस्त और किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ विराट टैक्टर मार्च 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में निकाला जाएगा. इसलामपुर में माले ने बैठक कर निर्णय लिया कि 10-20 जनवरी को किसान जागरण अभियान चलाया जाएगा जिसमें MSP की कानूनी गारंटी, बिहार में APMC एक्ट की पुर्नबहाली, बिजली कानून 2020 की वापसी, लखीमपुर खीरी में किसानों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की साज़िश रचने वाले केन्द्रिय गृह राज्य मंत्री आशीष मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी एवं जेल, भूमि सर्वे में चल रही लूट पर रोक, गरीबों पर बिजली विभाग की मनमानी पर रोक, बैंकों द्वारा किसानों के कर्जों कीजबरन वसूली पर रोक मुख रूप से हैं एक प्रस्ताव में बिजली विभाग द्वारा सिलाव के कड़ाह में किसानों पर अत्यधिक जुर्माना किए जाने के खिलाफ उनके आन्दोलन को समर्थन दिया गया . धान का समर्थन मूल्य कम से कम3500 (पैंतीस सौ रुपया) किया जाना चाहिए. बैठक के जरिए अखिल भारतीय किसान महासभा ने जिला भर के किसानों से ट्रैक्टर मार्च में शामिल होने का अनुरोध किया है।
बैठक में भाकपा माले इस्लामपुर सचिव उमेश पासवान बतौर अतिथि शामिल थे. अन्य लोगों में जनार्दन प्रसाद, मो0 इरफान, जयप्रकाश सिंह, कामेश्वर प्रसाद, अरबिन्द कुमार, साधुशरण बिन्द, बखोरी महतो पूर्व मुखिया आदि शामिल रहे. बैठक की अध्यक्षता मुनीलाल यादव और संचालन पाल बिहारी लाल ने किया।