वीरेन्द्र दत्त/फुलपरास(मधुबनी)
नगर विकास एवं आवास विभागाधीन नगरपालिका स्वच्छता एवं विकास निदेशालय के तत्वावधान में 15 जुलाई से 31 अगस्त तक चलाये जाने वाले डायरिया रोको अभियान के साथ साथ ’’ सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान ’’ को लेकर गुरुवार पूर्वाह्न नगर पंचायत कर्मियों के द्वारा जन जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में नगर पंचायत फुलपरास के कार्यपालक पदाधिकारी मो0 जफर इकबाल,सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी नौशाद आलम,कार्यालय सहायक पप्पू कुमार यादव,सभी सुपरवाईजर एवं सफाई कर्मी शामिल थे। उक्त अभियान के तहत कचरा वाले संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करने एवं उसे साफ करने,विशेष सफाई अभियान चलाने,खुले में कचरा डंपिन्ग को रोकने,रुके हुए पानी वाली नालियों को साफ करने,गाद निकालने,बाजारों,खाद्य वेंडिंग जोन,शहरी मलिन बस्तियों आदि पर विशेष सफाई योजना बनाने आदि की जानकारी से लोगों को अवगत करायाा गया। लोगों से यत्र तत्र कचरा नहीं फेंकने तथा साफ सफाई की व्यवस्था को बनाये रखने हेतु सहयोग करने की अपील भी की गई।