मधुबनी
जे एम डी पी एल महिला कॉलेज के NAAC विभाग की ओर से भारत सरकार की योजना एक भारत shresht भारत पर एक कार्यक्रम हुआ. भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के पूर्व सदस्य सचिव एमपी सिंह, बिहार विद्यापीठ के शोध विभाग के निदेशक डॉ वाई एल दास, एवं इसी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ प्रेम कुमार प्रसाद ने श्रोत व्यक्ति के रूप में भाग लिया.
डॉ एम पी सिंह ने कहा कि छात्र एवं छात्राओं को राष्ट्रीय एकता से संबंधित योजना है. बिहार से एक भी आवेदन भारत सरकार को नहीं गई है. इसे करने की आवश्यक ता है. इसमें पूरी आर्थिक सहायता भारत सरकार देती है. बिहार को भी आगे आना चाहिए