अयोध्या | देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आज अयोध्या नगरी पहुंचे। अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी का रोड-शो धर्म पथ, राम पथ होते अयोध्या धाम स्टेशन पहुंचा। यहां प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में 15 किमी लंबा रोड-शो लगा। सड़क के दोनों तरफ रामभक्तों की लगी भीड़ और पीएम मोदी के स्वागत में सड़क पर उमड़े जन सैलाब ने रोड-शो के दरमियान जगह-जगह पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिवादन किया। धर्म पथ पर जगह-जगह पीएम मोदी का स्वागत किया गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों का अभिवादन किया और यहां से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के लिए रवाना हुए।
प्रधानमंत्री ने अयोध्या धाम को 16 हजार करोड़ की नई परियोजनाओं का तोहफा दिया। इसके अलावा अयोध्या के नवनिर्मित रेलवे स्टेशन और नए हवाई अड्डे का उद्घाटन भी नरेंद्र मोदी जी के हाथों से सम्पन्न हुआ। मोदी जी ने यहां रामनगरी को 2 अमृत भारत और 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही अयोध्या में 2180 करोड़ की लागत से ग्रीनफील्ड टाउनशिप और 300 करोड़ की लागत से वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना की आधारशिला भी रखी।
पीएम मोदी द्वारा अयोध्या की 4 पुनर्विकसित सड़कों का भी उद्घाटन करने की योजना है। कुल मिलाकर प्रधानमंत्री मोदी जी अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्रों के लिए 11,100 करोड़ और संपूर्ण उत्तर प्रदेश के लिए 4600 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की घोषणा करेंगे। विकास के नए युग का सूत्रपात करने के लिए रामनगरी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वागत में लोगों जगह जगह उत्साह देखा गया।
विदित हो कि नए वर्ष में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री के इस दौरे को भव्य स्वरूप देने के लिए जोरदार तैयारी की गई थी।
पीएम मोदी द्वारा अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन व अवलोकन के दौरान पीएम मोदी के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक व केशव मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह व सांसद लल्लू सिंह मौजूद समेत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।